मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के रेत माफिया वाले बयान पर बौखलाए कमलनाथ के मंत्री, कहा- रेत के कारोबार से पनपा है परिवार - प्रभारी मंत्री की बौखलाहट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रेत माफिया के साथ सांठ-गांठ के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.

In-charge Minister Arif Akeel furious after Shivraj Singh charge of sand mafia
शिवराज सिंह के रेत माफिया वाले बयान पर पलटवार

By

Published : Jan 24, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST

सीहोर।रेत के काले कारोबार को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील शिवराज सिंह के आरोप से बौखला गए हैं. प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिये बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.

शिवराज सिंह के रेत माफिया वाले बयान पर पलटवार


प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आखिर इतना क्यों बौखला गए अब ये भी जान लीजिए. दरअसल सीहोर में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर रेत माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे. शिवराज सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है.


प्रभारी मंत्री की बौखलाहट यहीं नहीं रूकी यहां तक की प्रेस वार्ता में रेत माफिया पर सवाल करने पर उन्होंने पत्रकारों पर ही आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि क्या आप यहां योजनाबद्ध तरीके से सवाल करने आए हैं.


प्रदेश में रेत के कारोबार को लेकर भले ही बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हो. लेकिन रेत माफिया को राजनीतिक और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से ये कारोबार फल फूल रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details