सीहोर।रेत के काले कारोबार को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील शिवराज सिंह के आरोप से बौखला गए हैं. प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिये बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.
प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आखिर इतना क्यों बौखला गए अब ये भी जान लीजिए. दरअसल सीहोर में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर रेत माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे. शिवराज सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है.