सीहोर। नर्मदा नदी घाटो के निरीक्षण के लिए बुदनी पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने नसरूलागंज में घाटों का दौरा किया. इस दौरान नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने अवैध उत्खनन की तलाशी लेते हुए कई घाटों का दौरा किया.
अवैध उत्खनन पर सख्त कंप्यूटर बाबा,कहा- नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा - कंप्यूटर
सिहोर के बुदनी पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने नसरूलागंज में घाटों का दौरा किया. इस दौरान नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने अवैध उत्खनन की तलाशी लेते हुए कई घाटों का दौरा किया.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी में यदि कोई अवैध उत्खनन करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नदी में कोई मशीन नहीं चला सकता है. जब कंप्यूटर बाबा से पूछा गया कि आप नर्मदा नदी का निरीक्षण कर रहे हैं तो आपके साथ खनिज विभाग का कोई अधिकारी क्यों नहीं है. जिस पर बाबा ने कहा कि आप खुद ही उनसे पूछे कि वो बाबा के साथ क्यों नहीं है.
कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में बुधनी में सबसे ज्यादा खनन हुआ है.