सीहोर।मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंडला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. अजीज कुरैशी ने महाराष्ट्र को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए अगर शैतान से भी हाथ मिलाना पड़े तो मिला लेना चाहिए.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश को खत्म कर दिया है. लोगों की आजादी, प्रजातंत्र, डेमोक्रेसी, धर्म निरपेक्षता, व्यक्तिगत आजादी सब खत्म कर दी है. पूरे देश में धर्म के आधार पर नफरत का वातावरण बनाया गया है, इन लोगों ने इंसानियत को बांट दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जब मुद्दों की बात की जाए तो पाकिस्तान, एअर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक सामने आ जाती है. मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम है.