मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM के सहयोग से होगा इछावर का सौंदर्यीकरण, मदद के लिए आगे आए शहरवासी

जिले के इछावर को सुंदर बनाने के लिए SDM के सहयोग से तालाब और शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहर के मददगारों के सहयोग से तालाब के चारों ओर रैलिंग लगाई जाएगी.

Beautification of the city
इछावर का सौंदर्यीकरण

By

Published : Aug 7, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 9:41 PM IST

सीहोर। जिले में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए इछावर के प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी अपना सहयोग कर रहे हैं. जिले के इछावर शहर को सुंदर बनाने के लिए इछावर SDM बृजेश सक्सेना की पहल पर जन सहयोग से तालाब का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है. इस जन सहयोग के लिए शहर से कई लोग आगे आए. किसी ने श्रमदान के जरिए तो किसी ने स्वेच्छा से धन राशि दान की है.

इछावर का सौंदर्यीकरण

इसमें इछावर के बीचोंबीच बने तालाब में स्ट्रीट लाइट और बाउंड्री बनाई जाएगी. इछावर के जनसेवक चंद्रपाल सिंह दरबार ने बताया कि यह तालाब इछावर का एकमात्र तालाब है. अगर इसका सौंदर्यीकरण किया गया तो शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. तालाब के चारों तरफ पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर के लोग मॉर्निंग वॉक और अन्य क्रियाएं कर सकते हैं.

पार्क में बैठने के लिए कुर्सी का निर्माण भी किया जाएगा. जब इस संबंध में SDM बृजेश सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शहर के कई व्यापारी, समाजसेवी और नेतागण मदद के लिए सामने आए हैं.

Last Updated : Aug 7, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details