सीहोर। वन विभाग और पुलिस की टीम शिकारियों पर नकेल कसना का काम कर रही है. इसी कड़ी में बुधनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बांसापुर के जंगल के पास एक खेत रात से पुलिस ने 5 लोगों को सांभर के मांस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिकार में इस्तेमाल हुए दो बाइक भी बरामद की है.
सांभर के मांस सहित शिकारी गिरफ्तार
सीहोर के बुदनी में पुलिस और वन विभाग ने शिकायरियों को नकेल कसना शिरू कर दिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सांभर के मांस के साथ 5 लोग गिरफ्तार किया है.
5 शिकारी गिरफ्तार
वन विभाग एसडीओ वीपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के द्वारा खेत में करंट फैलाकर सांभर का शिकार किया गया. दूसरे दिन सुबह आरोपियों ने जंगल में सांभर को काटकर साफ किया गया था. सांभर का मांस बोरी में छिपाकर रात 11:30 बजे मोटरसाइकिल से अन्य जगह ले जा रहे थे. इस दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कार्रवाई के दूसरे दिन आरोपियों के साथ मौके पर पहुंचकर शिकार में उपयुक्त कुल्हाड़ी,दातरा और वन्य प्राणी का सिर जब्त किया गया था. आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम कार्रवाई की जा रही है.