सीहोर। बुधनी के अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि देर रात छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने पर बुधनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में कलेक्टर अजय गुप्ता ने संज्ञान में लेते हुए छात्रावास अधीक्षक महेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में 12वीं के छात्र की हुई मौत, हॉस्टल अधीक्षक निलंबित - कलेक्टर अजय गुप्ता
सीहोर के बुधनी में अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद सभी छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मामले में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर अजय गुप्ता ने संज्ञान में लेते हुए छात्रवास अधीक्षक महेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया है.
![संदिग्ध परिस्थितियों में 12वीं के छात्र की हुई मौत, हॉस्टल अधीक्षक निलंबित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5065427-thumbnail-3x2-student.jpg)
छात्र का नाम सरवन सिंह है जो भड़कुल तहसील रेहटी का रहने वाला बताया जा रहा है. सरवन सिंह बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. मिली जानकारी के मुताबिक देर रात सरवन ने अपने दोस्तों को फोन लगाकर कहा कि वो पीछे की दीवार के पास है और उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो रही है. जिसके बाद छात्र सरवन को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना है कि छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया है.
इस घटना के बाद छात्रावास के छात्रों ने हंगामा कर दिया और दोपहर का खाना खाने से इनकार कर दिया. सूचना पर एसडीएम वरुण अवस्थी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया. वहीं इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर अजय गुप्ता ने छात्रवास अधीक्षक महेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया है.