सीहोर। तेज रफ्तार पुलिस वाहन के पलटने से एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
तेज रफ्तार पुलिस वाहन पलटा, SDOP सहित दो पुलिसकर्मी घायल - देवीधाम सलकनपुर
सीहोर के कोनाझिर में तेज रफ्तार से आ रहा पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा. इसमें आष्टा के एसडीओपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
देवीधाम सलकनपुर से आष्टा आ रहे पुलिसकर्मियों का वाहन अनियंत्रित होकर कोनाझिर के पास पलट गया, जिसमें सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन सभी को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी पुलिसकर्मियों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:50 PM IST