सीहोर।जिले के बुदनी के ग्राम सुडानिया और ग्राम बीपदा की आशा कार्यकर्ताओं ने 'हेलो आशा फोन इन' कार्यक्रम में शामिल होकर कई सारी जानकारियां हासिल की. मंगलवार को आकाशवाणी भोपाल से 'हेलो आशा फोन इन' कार्यकम का प्रसारण दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक किया गया. कार्यक्रम को जिले के समस्त ग्रामों में आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी के माध्यम से समुदाय की महिलाओं ने भी सुना. कार्यक्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2020 तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह और परिवार कल्याण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें अस्थायी और स्थायी साधन, जनसंख्या माह के दौरान लक्ष्य एवं उपलब्धि जन जागरूकता पर भी चर्चा की गई.
सीहोर के बुदनी ब्लाक में आयोजित किया गया आकाशवाणी का 'हेलो आशा फोन इन' कार्यक्रम
आकाशवाणी का 'हेलो आशा फोन इन' कार्यक्रम बुदनी ब्लाक में आयोजित किया गया. जहां ग्राम सुडानिया और ग्राम बीपदा की आशा कार्यकर्ताओं ने 'फोन इन' कार्यक्रम में शामिल होकर कई सारी जानकारियां हासिल की.
कार्यक्रम के दौरान बुदनी विकासखण्ड की ग्राम सुडानिया की आशा कार्यकर्ता तुलसा मेहरा और ग्राम बीपदा की आशा कार्यकर्ता रामवती धुर्वे ने चर्चा में भाग लिया. नसबंदी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. तुलसा एवं रामवती ने बताया कि, उन्होंने फोन इन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अनेक जानकारियां प्राप्त की हैं. अब वो अपने आसपास की महिलाओं और बालिकाओं से जानकारियां सांझा करेंगी.
उन्होंने बताया कि, वो हमेशा महिलाओं को जागरुक करने के लिए उन्हें नई-नई जानकारियां देती रहती हैं. ताकी क्षेत्र की महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. आशा फोन इन कार्यक्रम में ग्राम और शहर स्तर पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित 'किल कोरोना अभियान' पर भी चर्चा की गई. अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचकर किल कोरोना दल ने कोविड-19 के लक्षण, मलेरिया और डेंगू की बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर जांच एवं उपचार की व्यवस्था की. सभी आशा कार्यकर्ताओं को अभियान की सफलता के लिए और कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.