सीहोर। महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराने के बाद चक्रवात निसर्ग का असर मुंबई के साथ एमपी में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है और कई जिलों में तेज बारिश शुरु हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी जनता को सतर्क रहने की अपील की है. बुधनी में गुरुवार शाम को जोरदार बारिश हो गई. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. बुदनी क्षेत्र में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.
सीहोर में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश, किसानों को सता रहा मूंग के खराब होने का डर
सीहोर जिले के बुधनी में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. वहीं निसर्ग तूफान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
इस बार मूंग की फसल अच्छी होने के कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि मूंग की बंपर पैदावार होगी. वहीं अचानक आई बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है. किसानों की फसल लगभग पक कर तैयार है, तो वहीं बारिश ने वक्त से पहले दस्तक दे दी है. जिससे मूंग की फसल खराब होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.
किसानों का कहना है कि अगर लगातार बारिश होती है, तो कटी फसल को तो नुकसान है. इसके साथ लगी हुई फसल को भी नुकसान है. किसानों का मानना है कि अगर लगातार बारिश होती रही तो फसल के दाने अंकुरित हो जाएंगे, तो वही कटी फसल में फफूंद भी लग सकती है, जिससे नुकसान संभव है.