मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कर रही प्रयास- स्वास्थ्य मंत्री

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सीहोर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही है.

Prabhuram Choudhary, Health Minister
प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jul 14, 2021, 4:33 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सीहौर पहुंचे. इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिले के अधिकारियों से बैठक की. मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही है.

प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार कर रही प्रयास

प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने सरकार की पूरी तैयारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातर समीक्षा की जा रही है. असप्ताल में बिस्तर बढ़ाए जा रहे है. ऑक्सीजन के बेड बढ़ाए जा रहे. दवाइयों की पूरी व्यवस्था है. ऑक्सीजन के प्लांट लगातर लगाए जा रहे है. ईश्वर से प्राथना है कि तीसरी लहर ना आए, अगर लहर आती भी है, तो इसका कुछ प्रभाव ना पड़े इसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है.

साइकिल पर सवार होकर निकले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी- प्रभारी मंत्री

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातर चल रहा है. वैक्सीनेशन महा अभियान में भी मध्य प्रदेश पहले स्थान पर आया था. भारत सरकार से मध्य प्रदेश को डोज मिल रहे है. वेक्सिनेशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details