सीहोर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सीएम शिवराज के गृह जिले में पहुंचकर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर अजय गुप्ता से यहां मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर कोरोना काल मे संक्रमित मरीजों को इलाज सुलभ करवाया जाए.
मंत्री ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
इसके अलावा मंत्री ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वीसी के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट से ही मोबाइल फोन से कोविड मरीजो से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. हेल्थ केयर वर्कर को पहले वैक्सीन लगाई गई. उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को और फिर 60 वाले लोगों को, फिर 45 और अब एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से से डटकर मुकाबला किया जा रहा है.