सीहोर। कोरोना वायरस देश के सामने चुनौती बनकर सामने आया हैं. देश भर में अब तक इस संक्रमण से लगभग 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. कोरोना वायरस को फैलने के लिए शासन तो अपने स्तर से हर प्रयास कर ही रहा हैं. वहीं प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड रहा हैं. सीहोर के बुदनी के रहेटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर लोगों की जांच और स्कैनिंग कर रहे हैं.
कोरोना का कहर : घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही लोगों की जांच - health department
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. सीहोर को बुदनी के रहेटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की.
घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही लोगों की जांच
रेहटी स्वस्थ केंद्र प्रभारी डॉ मेहरवान सिंह द्वारा टीम गठित कर पूरा रेहटी नगर में और आस पास के गांवों के घर जाकर लोगों की जांच की जा रही हैं. साथ ही जानकारी जुटाई जा रही हैं, जिसमें लोगों से घर में बाहरी व्यक्ति के आने के बारे में पूछा जा रहा है, तो बुखार और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई जा रही हैं.