सीहोर। जिले के रेहटी में सोमवार को अधिकारियों ने कोरोना जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. साथ ही माइक के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली, लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील - Corona Awareness Rally
सीहोर जिले के रेहटी में कोरोना जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों से सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
दरअसल जिले सहित पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को आज रेहटी स्वास्थ विभाग प्रमुख डॉक्टर मेहरवान सिंह ने पूरे स्टाफ डॉक्टर और नर्सों ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली. जिसमें डॉक्टर मेहरवान सिंह ने माइक से कोरोना बचाव संबंधित सुझाव बताए और जिन लोगों और दुकानदारों ने मास्क नहीं पहना था उनसे मास्क लगाने की अपील की. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और मास्क लगाने के फायदे भी बताए.