मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में स्वास्थ्य बुलेटिन जारी, 42 हजार 781 लोगों की अब तक हुई स्क्रीनिंग - सीहोर में लोगों की स्क्रीनिंग

सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है कि जिले से 761 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, साथ ही 42 हजार 781 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की गई है.

Health Bulletin released in Sehore
सीहोर में स्वास्थ्य बुलेटिन जारी

By

Published : May 28, 2020, 1:00 AM IST

सीहोर। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 761 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, साथ ही 42 हजार 781 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की गई है. मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है, जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 352 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे. इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिले में अब तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 42,781 है. सभी की स्क्रीनिंग की गई है.

डॉ डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे, लेकिन अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे, उन्हें विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किया गया है.

पिछले 24 घंटों में होम क्वॉरेंटाइन की अवधि से 753 लोग बाहर आ चुके हैं. जबकि अब तक कुल 36,614 व्यक्तियों का होम क्वॉरेंटाइन पूरा हो चुका है. जिले से अब तक कुल 761 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 745 सैंपलों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details