मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के जिले में हाफ नहीं हुआ बिजली बिल, बीजेपी नेता ने लिखा पत्र - Half Electricity Bill Scheme

प्रदेशभर में बिजली बिल हाफ करने का बात करने वाले मुखिया शिवराज सिंह के गृह जिले में ही लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पार रहे हैं, सीहोर जिले के बीजेपी नेता गौरव सन्नी महाजन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस मामले को लेकर एक पत्र लिखा है.

BJP leader Gaurav Sunny Mahajan
भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन

By

Published : Jun 27, 2020, 10:43 PM IST

सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में विद्युत विभाग की मनमानी से बीजेपी नेता भी परेशान हैं. जिसके चलते बीजेपी नेता गौरव सन्नी महाजन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है, सरकार के आदेश के बाद भी विद्युत मंडल ने उपभोक्ताओं के बिल आधे नहीं किए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी नेता ने मांग की है, जिले में हाफ बिल की योजना तत्काल लागू कराई जाये और साथ ही विद्युत मंडल के अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए.


गौरव का कहना है, कोविड-19 संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. रोजगार, धंधे न के बराबर चल रहे हैं, जिसके चलते उपभोक्ता भारी भरकम बिल जमा करने में असमर्थ हैं. बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिजली के बिल हाफ करने का आदेश दिया था. लेकिन मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं को हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहा हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने लिखा है, विद्युत मंडल के इस मनमाने रवैये के कारण प्रदेश शासन की जनहितैषी योजना पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में इस मामले को संज्ञान में लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details