मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: नगरीय निकायों में व्यवस्था सुधारने को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश - सीहोर में नगरीय निकायों के लिए निर्देश जारी

सीहोर जिले में नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल सहित विद्युत व्यवस्था के लिए अभियान चलाने के संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

guidelines issued regarding arrangements in urban bodies
नगरीय निकायों को लेकर जारी दिशा-निर्देश

By

Published : Jul 16, 2020, 7:11 PM IST

सीहोर। नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके संबंध में कलेक्टर अजय गुप्ता ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य नगरपालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था के लिए 27 जुलाई 2020 तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि समस्याओं का निस्तारण हो सकें.

इस अभियान के तहत वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति राजस्व संग्रहण एवं संपत्तिकर और पानी की वसूली के लिए भी कार्रवाई की जाए. सभी अपने-अपने अनुभाग और निकाय क्षेत्र में संभाग आयुक्त के निर्देश अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा कार्रवाई कर कलेक्ट्रेट कार्यालय को अवगत कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details