सीहोर। नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके संबंध में कलेक्टर अजय गुप्ता ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य नगरपालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था के लिए 27 जुलाई 2020 तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि समस्याओं का निस्तारण हो सकें.
सीहोर: नगरीय निकायों में व्यवस्था सुधारने को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
सीहोर जिले में नगरीय निकायों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल सहित विद्युत व्यवस्था के लिए अभियान चलाने के संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
नगरीय निकायों को लेकर जारी दिशा-निर्देश
इस अभियान के तहत वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति राजस्व संग्रहण एवं संपत्तिकर और पानी की वसूली के लिए भी कार्रवाई की जाए. सभी अपने-अपने अनुभाग और निकाय क्षेत्र में संभाग आयुक्त के निर्देश अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा कार्रवाई कर कलेक्ट्रेट कार्यालय को अवगत कराई जाए.