सीहोर।जिले के बुधनी में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए हिन्दू संगठन ने श्री राम रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया. राम रथ यात्रा नगर के दशहरा मैदान से शुरू की गई. यात्रा में आस पास के ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.
शहर में निकाली गई भव्य राम रथ यात्रा - Ram Rath Yatra
देश भर में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है. इसी के तहत सीहोर जिले के बुधनी में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए महिलाओं ने श्री राम रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया.
शहर में निकाली गई भव्य राम रथ यात्रा
बता दें कि राम रथ यात्रा में नगर के जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. यात्रा के दौरान महिलाएं भगवा साड़ी और भगवा पगड़ी पहने नजर आई. साथ ही महिलाओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. पूरे नगर से शान से निकली यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.