मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश शासन नंबर प्लेट लगे वाहन ने छात्रा को मारी टक्कर, हालत गंभीर - मध्यप्रदेश न्यूज

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में एक तेज रफ्तार वाहन ने कॉलेज से लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी, इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे भोपाल रेफर कर दिया गया है, ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sehore district news
थाने में खड़ा वाहन

By

Published : Feb 29, 2020, 1:30 PM IST

सीहोर। बुदनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में एक तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. हालत गंभीर होने के चलते छात्रा को भोपाल रेफर कर दिया गया है.

दुर्घटना में छात्रा घायल

घटना नसरूल्लागंज नगर के ब्लॉक गेट के पास की है जहां कॉलेज से अपने घर जा रही छात्रा को एक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी. जिस वाहन की टक्कर से छात्रा घायल हुई है. उस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था. बताया जा रहा है कि चालक वाहन काफी तेज रफ्तार से चला रहा था. घटना में घायल हुई छात्रा को सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने छात्रा को भोपाल रेफर कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दिगवाड थाना रेहटी इलाके में रहने वाली स्वाति साहू (20 वर्ष) शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत है. छात्रा पैदल कॉलेज से अपने घर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को टक्कर मार दी.

पुलिस ने घायल छात्रा की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details