मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नि:शुल्क प्रवेश प्रकिया शुरू, 20 नवंबर तक ले सकते हैं एडमिशन - Sehore News

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुरू हो गई है.

Government Women Polytechnic College
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर

By

Published : Nov 10, 2020, 7:14 PM IST

सीहोर।मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा विभाग डॉ बाबासाहेब आंबेडकर योजना अंतर्गत संचालित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुरू हो गई है.

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर

जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश के साथ ही नि:शुल्क छात्रावास, भोजन, पुस्तक प्रदान की जाती है. साथ ही हर महीने छात्रवृत्ति भी प्रदान दी जाती है. महाविद्यालय के इच्छुक छात्राएं एमपी ऑनलाइन पर डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर योजना अंतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अपना पंजीयन करा सकते हैं. जिन्हें 20 नवंबर तक संस्था में अपने मूल दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए उपस्थित होना है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि यह कॉलेज एमपी में चार स्थानों पर बने है. एक मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में संचालित हो रहा है यहां पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसमें सभी छात्राएं प्रवेश ले सकती है और प्रवेश नि:शुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details