सीहोर। चार लोगों को कोरोना संदिग्ध मानकर होम क्वारेंटाइन किया गया है, संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कोरोना संदिग्ध मरीज की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए देवास गए थे. लॉकडाउन के इस दौर में जबकि पूरे देश में बिना इजाजत और स्वास्थ्य परीक्षण के एक-दूसरे जिले में आना-जाना कई लोगों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.
कोरोना संदिग्ध की शवयात्रा में 4 लोग हुए शामिल, प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन - sehore district administration
लोगों को कोरोना वायरस के चलते घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चार लोग बिना इजाजत के कोरोना संदिग्ध की शवयात्रा में शामिल हुए, जिन्हें प्रशासन के आदेश पर होम क्वारंटाइन किया गया है.
![कोरोना संदिग्ध की शवयात्रा में 4 लोग हुए शामिल, प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन The administration quarantined four people who had gone to attend the funeral of Corona suspect](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7265791-91-7265791-1589905162736.jpg)
संबंधित सभी लोग देवास जिले के दुलवा में अंत्योष्टि में शामिल होने गए थे. मृतक कोरोना संदिग्ध था. मामले की जानकारी लगते ही खातेगांव से नसरुल्लागंज प्रशासन को एक सूची भेजी गई, जिसमें नसरुल्लागंज से एक महिला सहित चारों को क्वारेंटाइन करने की बात कही गई थी, जिसके बाद सूची के आधार पर लोगों की जानकारी जुटाकर नसरूल्लागंज स्वास्थय विभाग द्वारा सभी का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया.
देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है और एक जिले से दूसरे जिले में जाना पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके बावजूद लोग लोग आवाजाही कर रहे हैं. जिसके चलते मुस्तैद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.