मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: सज्जन वर्मा का बड़ा बयान, PM मोदी का विकास पागल हो गया है - सज्जन वर्मा का बयान

सीहोर जिले में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी का विकास पागल हो गया है. बंगाल जाकर कैलाश विजयवर्गीय में भी भेरू बाबा आ गया है, वह पागल हो चुके हैं. ममता बनर्जी इससे बड़ी जादूगर हैं, जो उनका जादू नहीं चलने दे रही हैं.'

former-minister-sajjan-verma
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा

By

Published : Dec 27, 2020, 9:26 PM IST

सीहोर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी का विकास पागल हो गया है. बंगाल जाकर कैलाश विजयवर्गीय में भी भेरू बाबा आ गया हैं, वह पागल हो चुके हैं. ममता बनर्जी इससे बड़ी जादूगर हैं, जो उनका जादू नहीं चलने दे रही हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस किसानों के साथ थी और साथ है, लेकिन इस देश का प्रधानमंत्री तानाशाह है. एक महीना हो गया भरी ठंड में किसान दिल्ली के आसपास बैठे हुए हैं.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि 'जिस किसान के लिए बिल बनाया, उन किसानों का कहना है कि ये बिल आत्महत्या की तरफ ले जा रहा है. इस बिल को निरस्त किया जाए. जो सुझाव हम दें, वो बिल में रखा जाए.'

सज्जन वर्मा का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि 'ये कानून अंबानी और अडानी के घर भरने के लिए बनाया गया है. इसलिए हम किसानों के हित में मध्य प्रदेश विधानसभा को घेरने जा रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details