मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस के राज में मची है लूट - सीहोर न्यूज

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के राज में सिर्फ और सिर्फ लूट मची हुई है. कांग्रेस के विधायक और मंत्री एक-दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 11, 2019, 5:17 PM IST

सीहोर। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा है कि कांग्रेस के राज में लूट मची है. यहां लड़ाई भी सिर्फ लूट की है. पूर्व मंत्री ने वन मंत्री उमंग सिंघार का नाम लिए बिना कहा, कि कांग्रेस के मंत्री अपने नेताओं पर ब्लैक मेलर, शराब माफिया और माइनिंग जैसे आरोप लगा रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह बहुत बड़े शराब और माइनिंग माफिया हैं, इस तरह के आरोप उन्होंने नहीं, बल्कि उनकी ही पार्टी के मंत्री ने लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सिंघार ने ना तो आरोप वापस लिए और ना ही दिग्विजय सिंह ने इस पर कोई जवाब दिया है. लिहाजा सवाल और जवाब दोनों ही स्पष्ट हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में रोज विधायक मंत्री पर और मंत्री परदे के पीछे सरकार चलाने की बातें कहकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन ना ही जनता की सुन जा रही है और ना ही विधायक की मंत्री सुन रहे हैं. इसी तरह ट्रांसफर नीति से परेशान अधिकारी भी सीएम की नहीं सुन रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी तरह से पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है.

गौरतलब है कि वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को खनन और शराब माफिया बताता है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए. यही नहीं मंत्री सिंघार ने कहा कि दिग्विजय पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं. इसके साथ ही उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनके सियासी करियर को खत्म करना चाहते हैं. इस दौरान उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर भी कह डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details