मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना प्रजातंत्र की हत्या- पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी - सीहोर न्यूज

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना प्रजातंत्र की हत्या है.

अजीज कुरैशी

By

Published : Nov 12, 2019, 9:45 PM IST

सीहोर। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन हालातों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, वो प्रजातंत्र और सारी मान्यताओं की हत्या है. अजीज कुरैशी ने कहा कि महाराष्ट्र गवर्नर सुलझे हुए सीधे व्यक्ति हैं, उनका खुद का फैसला नहीं हो सकता.

अजीज कुरैशी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को गलत बताया

उन पर अमित शाह के जरिए दबाव डाला गया होगा, इसलिए यह फैसला लिया गया. कुरैशी ने कहा कि उन्हें ये चाहिए था कि जो टाइम एनसीपी को दिया था, वो पूरा होता. अगर एनसीपी मना करती, तो कांग्रेस पार्टी को बुलाते, जब कांग्रेस मना करती तब राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते थे.

अजीज कुरैशी ने कहा कि परंपराओं और प्रजातांत्र की हत्या की गई है. इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. इसके लिए मैं राज्यपाल, बीजेपी और अमित शाह को दोषी मानता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details