मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के सियासी संकट के लिए पूर्व राज्यपाल ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार - Sachin Pilot

अजीज कुरैशी ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी खेल खेलना चाहती है. बीजेपी ने जो खेल मध्यप्रदेश में खेला है, उसके लिए वहां का प्रजातंत्र उसे कभी भी माफ नहीं करेगा. उसने एमपी में जो खेल खेला है, वही अब राजस्थान में खेलना चाहती है. हर एक व्यक्ति को इसकी निंदा करना चाहिए.

Political fights in Rajasthan
राजस्थान में सियासी घमासान

By

Published : Jul 14, 2020, 6:43 AM IST

सीहोर।मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में सरकार का तख्तापलट करने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, पर ये भी कहा जाता रहा है कि राजनीति में कुछ भी अंसभव नहीं है. कब किस नेता के समर्थन में जिंदाबाद का नारा लगने लगे और अगले ही पल कब मुर्दाबाद के नारे लग जाएं, यह कहा नहीं जा सकता. राजस्थान की राजनीति में आए भूचाल के बाद यही देखा जा रहा है. वहीं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने राजस्थान के सियासी घमासान को लेकर बयान दिया है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

पूर्व राज्यपाल ने राजस्थान के सियासी घमासान के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. अजीज कुरैशी ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी खेल खेलना चाहती है. बीजेपी ने जो खेल मध्यप्रदेश में खेला है, उसके लिए वहां का प्रजातंत्र उसे कभी भी माफ नहीं करेगा. उसने एमपी में जो खेल खेला है, वही अब राजस्थान में खेलना चाहती है. हर एक व्यक्ति को इसकी निंदा करना चाहिए.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

कुरैशी ने कहा कि अब राजस्थान में बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या करने का खेल शुरू कर दी है. बीजेपी ने हमारी मान्यताएं, परंपराएं, आजादी सब समाप्त कर दी है. मध्यप्रदेश में जो इन्होंने जो गंदा खेल खेला है. उसे इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व में सरकार कायम रहेगी.

राजस्थान में सियासी संकट का दौर जारी है. इस बीच सोमवार सुबह PCC मुख्यालय से पायलट के बैनर-पोस्टर्स हटा दिए गए थे. इससे नाराज कांग्रेस के युवा संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने शाम होते-होते सचिन पालयट के पोस्टर्स दोबारा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चस्पा कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details