सीहोर। उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी RSS पर कुरैशी का वार
संघ के आदिवसी एंजेडे को लेकर अजीज कुरैशी ने कहा की ये भारत के आदिवासियों का अपमान है. भारत के आदिवासियों में अगर छमता है तो उनसे इन्तेकाम लें. मुझे मोहन भागवत मिल जाएं तो मैं उनसे कहूंगा कि स्वयं सेवकों बताएं हिंदुत्व क्या है, कितना महान है. उसमें अन्याय के खिलाफ कितनी आवाज उठाने के लिए कहा है.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी दिल्ली चुनाव पर बोले अजीज कुरैशी
अजीज कुरैशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी जितने वाली है. बीजेपी के पतन और सर्वनाश का पहला अध्याय दिल्ली से लिखा जाएगा. बीजेपी ने सभी संप्रदायिक हथकंडे अपनाए लेकिन उनकी सब कोशिशें नाकाम रहीं.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी कमलनाथ का शासन
वहीं बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इनसे कमलनाथ का शासन बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये मध्यप्रदेश को खोकला छोड़कर गए थे. कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं थे, काम करने के पैसे नहीं थे. मध्य प्रदेश को दिवालिया छोड़कर गए थे. उस प्रदेश को कमलनाथ चला रहे हैं.