मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद प्रज्ञा ठाकुर का रक्षा समिति में होना दुर्भाग्यपूर्णः पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी - सांसद प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को देस के रक्षा समित में रखे जाने पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी और सांसद प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Nov 22, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 1:15 AM IST

सीहोर।भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रज्ञा ठाकुर और विवादों का माने जैसे चोली दामन का साथ रहा है, फिर चाहे हेमंत करकरे और गोडसे को लेकर दिया बयान हो या पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन को जादू टोना बताने का. साध्वी का हर बयान विवादित रहा है. शायद इसी लिए साध्वी का देश के रक्षा समिति का सदस्य होना किसी को हजम नहीं हो रहा है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

देश के रक्षा मंत्री ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की समिति में मेंबर बना कर विपक्ष को साध्वी पर हमला करने के लिए मौका दे दिया है. इस बार पूर्व राज्यपाल और काग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरेशी ने बयान जारी कर साध्वी के इस समिति में होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. रक्षा मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन रक्षा मंत्री के कार्यकाल में ऐसा होना और भी अधिक दुर्भाग्य की बात है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपने आरोप में कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ऐसी महिला सांसद हैं, जिस पर आतंकवाद के तहत मुकदमा चल रहा है, जिस पर हत्या करने का आरोप है और जो एंटी शोशल एक्टिविटी में शामिल रही हैं. उन्हे रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 1:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details