मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- लव जिहाद एक साजिश, कानून बनाना जरूरी

सीहोर पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए लव जिहाद, बिहार चुनाव, एमपी उपचुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की और सवालों के खुलकर जबाव दिए.

Former CM Uma Bharti
पूर्व सीएम उमा भारती

By

Published : Nov 4, 2020, 10:56 PM IST

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार देर शाम शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुईं. मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर कहा कि भारत में हिंदू एक ऐसा धर्म है, जो परिवर्तन किए बिना भी कुरान और बाइबिल पढ़ सकते हैं. इसलिए धर्म परिवर्तन एक साजिश है. इस पर सख्त कानून की जरूरत है.

पूर्व सीएम उमा भारती

पूर्व सीएम दिग्विजय पर साधा निशाना

संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को लेकर उमा भारती ने कहा कि ये बात स्तरहीन हैं. इन पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं हैं. इनके बारे में बात करने से उन बातों को स्तर मिल जाएगा.

मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले पर टिप्पणी करने से किया इंकार

उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर पूर्व सीएम ने कहा यूपी सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इस पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया. बता दें नंदगांव स्थित मंदिर में नमाज पढ़ते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार युवकों- फैजल, चांद, नीलेश और आलोक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर धारा 153ए , 295 और 505 में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंःRSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भोपाल, क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल

सक्रिय राजनीति पर बयान

सक्रिय राजनीति में आने पर उन्होंने कहा, मैं हमेशा से सक्रिय हूं, इसके बाद उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी स्वीकार करेंगी, तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा इन बातों का कोई मतलब नहीं है.

गंगा की सफाई पर बोलीं उमा

उमा भारती ने गंगा सफाई को लेकर कहा कि मुझे गंगा जी की सेवा का मौका मिला है, इसमें पीएम मोदी का सहयोग रहा है. वे गंगा रिवर बेसन अथॉर्टी के अध्यक्ष थे, उस समय मैं उपाध्यक्ष थी, लेकिन उन्होंने तमाम शक्तियां मुझे सौंपी थीं, ये पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है.

उपचुनाव में जीत का दावा

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि कोरोना से रिकवर होने के बाद उन्होंने प्रदेश में 32 सभाएं की थीं. उन्होंने दावा किया बीजेपी एक तरफा चुनाव जीत रही है. कुछ सीटों पर तो कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी ऐसा ही बिहार चुनाव में भी होगा.

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बयान

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि ये बदले की कार्रवाई है. पत्रकार को अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता होती है, ये कार्रवाई पूरी तरह गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details