सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार देर शाम शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुईं. मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर कहा कि भारत में हिंदू एक ऐसा धर्म है, जो परिवर्तन किए बिना भी कुरान और बाइबिल पढ़ सकते हैं. इसलिए धर्म परिवर्तन एक साजिश है. इस पर सख्त कानून की जरूरत है.
पूर्व सीएम दिग्विजय पर साधा निशाना
संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को लेकर उमा भारती ने कहा कि ये बात स्तरहीन हैं. इन पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं हैं. इनके बारे में बात करने से उन बातों को स्तर मिल जाएगा.
मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले पर टिप्पणी करने से किया इंकार
उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर पूर्व सीएम ने कहा यूपी सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इस पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया. बता दें नंदगांव स्थित मंदिर में नमाज पढ़ते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार युवकों- फैजल, चांद, नीलेश और आलोक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर धारा 153ए , 295 और 505 में केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंःRSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भोपाल, क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल
सक्रिय राजनीति पर बयान