सीहोर।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर के ग्रेस होटल पहुंचे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी जैसे ही होटल पहुंची, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवराज के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी, इस दौरान शिवराज समर्थक ये नारा लगाते नजर आए. 'देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया'
विधायकों से मिलने पहुंचे शिवराज, 'देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया' के लगे नारे - सीहोर न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर के ग्रेस होटल पहुंचे. शिवराज जैसे ही होटल पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया' के नारे लगाने लगे.
इससे पहले बीजेपी ने अपने विधायकों को एक बार फिर विशेष विमान से गुरूग्राम के लिए भोपाल से रवाना किया, सभी विधायक एयपोर्ट पहुंच भी गए थे, लेकिन जैसे ही बीजेपी नेताओं को इस बात की जानकारी हुई कि राज्यपाल ने सीएम को पत्र लिखकर 17 मार्च को बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं, विधायकों को वापस बुला लिया गया. फिलहाल सभी विधायक सीहोर के एक निजी होटल ग्रेस में ठहराए गए हैं.
मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी विधायकों की वक्त पर सदन में उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके इसकी वजह से बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरूग्राम भेजने की बजाए सीहोर में ही ठहराना उचित समझा.