मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैं शराबबंदी के स्टैंड पर कायम हूं- उमा भारती - Sehore News

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर पहुंची. उन्होंने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की.

Uma Bharti
उमा भारती

By

Published : Mar 11, 2021, 6:50 PM IST

सीहोर।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के स्टैंड पर कायम हूं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा मेरे साथ है. बिहार और गुजरात मॉडल पर मध्य प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए. अब मेरा नया संकल्प है की फिलहाल प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार पर प्रभावी रोक लगनी चाहिए. इससे प्रदेश में नया बदलाब आएगा. वहीं उमा भारती ने बंगाल चुनाव को लेकर बोले कि बंगाल में ममता बनर्जी पटखनी खाएंगी. उनकी पार्टी बामुश्किल 30 से 35 सीट ही ममता की टीएमसी इस विधानसभा चुनाव में ला पाएंगी.

राजस्व की दृष्टि से कमजोर है मध्यप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं आज भी मानती हूं कि दो राज्य गुजरात और बिहार हमारे सामने है. यहा राजस्व की कमी नहीं है. पहला वह दूसरे देशों की सीमा से लगा हुआ है और दूसरा गुजरात समुद्र के किनारे से लगा हुआ है, दोनों राज्य ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने बहुत तरक्की की है. लेकिन मध्यप्रदेश ना तो समुद्र से लगा हुआ है और ना दूसरे देश की सीमा से लगा है. जिससे प्रदेश को राजस्व हासिल हो सके, इसलिए राजस्व की दृष्टि से मध्यप्रदेश कमजोर है. उमा भारती ने कहा कि लेकिन हमारे सामने बिहार भी एक उदाहरण है वहां गरीबी रेखा से जीने वालो की संख्या मध्य प्रदेश से कहीं ज्यादा है लेकिन नीतीश ने वो काम कर दिखाया है लेकिन मैं पहले चाहती हूं जनता में उसका उद्वेशन दिखाई दे.

लोग स्वेच्छा से पीना बंद कर दे- उमा भारती

25 पर 'घास फूल' बाकी पर कमल का फूल, संघ जॉइन करें राहुल गांधीः उमा भारती

स्वेच्छा से पीना बंद कर दें लोग- उमा भारती

बीजेपी नेत्री ने बताया कि वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान, शराब से उतनी नफरत करते हैं उतनी मैं भी करती हूं. उनकी भावना में अंतर नहीं है. शराबबंदी, में भी उनकी आस्था में भी अंतर नहीं है, वो राजस्व की कमी के कारण उस डिस्टेंस को सरकारी तौर पर नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वो चाहते है, लोग स्वेच्छा से पीना बंद कर दें. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं कहना चाहती हूं जो नंबर दो की बिक्री है, उसमें तो राजस्व नहीं मिलता है, वो पहले बंद करे वह उस पर मैं सरकार को प्रस्ताव भेजने वाली हूं. जो नंबर दो का शराब माफिया है उस पर जोर से कस के स्ट्राइक करो, दूसरे राज्यों से आने वाला शराब बिक्री इस पर स्ट्राइक करो. हम 100 बुलाते हैं तो 500 आ जाती है, लेकिन मैं चाहती हूं लोग स्व:चेतना शराब को छोड़ें और सरकार प्रसन्नता से इसके बारे में निर्णय लें और अंतिम में यही मानती हूं. सरकार को इसके बारे में नियम कानून बनाने ही होंगे.

टीएमसी की प्रकृति हिंसक है- उमा भारती

बंगाल चुनाव को लेकर बोली

उमा भारती ने कहा कि बंगाल में भाजपा की एक ही जीत हुई थी, जो तीन चौथाई बहुमत से हुई थी, जो 2003 में मध्यप्रदेश में हुई थी. बंगाल में वही रिपीट होने वाला है. बंगाल में ममता बनर्जी 30 से 35 सीटों पर ही सिमट जाएगी. 2003 में कांग्रेस साफ हुई थी यहां पर वैसे ही वहां टीएमसी साफ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details