सीहोर।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के स्टैंड पर कायम हूं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा मेरे साथ है. बिहार और गुजरात मॉडल पर मध्य प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए. अब मेरा नया संकल्प है की फिलहाल प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार पर प्रभावी रोक लगनी चाहिए. इससे प्रदेश में नया बदलाब आएगा. वहीं उमा भारती ने बंगाल चुनाव को लेकर बोले कि बंगाल में ममता बनर्जी पटखनी खाएंगी. उनकी पार्टी बामुश्किल 30 से 35 सीट ही ममता की टीएमसी इस विधानसभा चुनाव में ला पाएंगी.
राजस्व की दृष्टि से कमजोर है मध्यप्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं आज भी मानती हूं कि दो राज्य गुजरात और बिहार हमारे सामने है. यहा राजस्व की कमी नहीं है. पहला वह दूसरे देशों की सीमा से लगा हुआ है और दूसरा गुजरात समुद्र के किनारे से लगा हुआ है, दोनों राज्य ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने बहुत तरक्की की है. लेकिन मध्यप्रदेश ना तो समुद्र से लगा हुआ है और ना दूसरे देश की सीमा से लगा है. जिससे प्रदेश को राजस्व हासिल हो सके, इसलिए राजस्व की दृष्टि से मध्यप्रदेश कमजोर है. उमा भारती ने कहा कि लेकिन हमारे सामने बिहार भी एक उदाहरण है वहां गरीबी रेखा से जीने वालो की संख्या मध्य प्रदेश से कहीं ज्यादा है लेकिन नीतीश ने वो काम कर दिखाया है लेकिन मैं पहले चाहती हूं जनता में उसका उद्वेशन दिखाई दे.
25 पर 'घास फूल' बाकी पर कमल का फूल, संघ जॉइन करें राहुल गांधीः उमा भारती