मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपाइयों को क्यों मिल रहा 50 में पेट्रोल और 40 में डीजल! ब्लैकमेलर बन गई है शिवराज सरकार: एनपी प्रजापति - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शिवराज सरकार को ब्लैकमेलर बताते हुए कहा कि काम-धंधे वालों को डरा-धमकाकर सरकार पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर देती है. जो लोग पार्टी बदलते हैं, वह जनता से धोखा करते हैं.

Shivraj government has become blackmailer
बयान देते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति

By

Published : Oct 27, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 11:41 AM IST

सीहोर। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने अंधभक्तों पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वालों को 119 वाला पेट्रोल 50 रुपए लीटर मिल रहा है, बीजेपी 17 सालों में इतने पैसे कमा ली है, जिससे विधायक खरीद रही है, कोई खुशी से पार्टी नहीं बदलता है, इसके लिए सरकार तरह-तरह के दबाव डालती है, जिससे परेशान होकर पार्टी बदलना पड़ता है. उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटें जीत रही है, इसी से बीजेपी घबराहट में है.

उपचुनाव में सोशल मीडिया पर दम दिखा रहीं पार्टियां! बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

काम-धंधे वालों को ब्लैकमेल करती है सरकार

सरकार जिनके काम-धंधे हैं, उन पर दबाव और दबिश देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, उन्हें खरीदने की कोशिश करती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी में सिद्धान्त और नैतिकता नहीं बची है, जिससे ये लोग पिछड़ रहे हैं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने सुना है कि डीजल आम जनता को 114 रुपए में मिल रहा है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 40 रुपए में मिल रहा है, पेट्रोल आम जन और कांग्रसियों को 119 में मिल रहा है और बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओ को 50 रुपए में मिल रहा है, ऐसी जानकारी उन्हें मिली है.

पार्टी बदलकर जनता को धोखा देते हैं विधायक

उपचुनाव में बीजेपी की घबराहट बता रही है कि वह माइनस में जा रही है और यह हरकत करनी पड़ रही है, जो बेकार की बात है, जनता एक व्यक्ति को जिताती है, क्या वह विधायक जनता से पूछकर दूसरी पार्टी में गया है, आपने कांग्रेस से फॉर्म भरा था, जनता ने पंजे को वोट दिया था. आप जनता को धोखा देते हैं, यह ऐसे लोगों को खरीदने की कोशिश करते हैं, जिनके कोई काम-धंधे हैं, उनको दबाव और दबिश देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं, कोई जाता है तो बोलते हैं अपनी मर्जी से आया है.

भाजपाइयों को 50 में पेट्रोल तो आवाम को 119 में क्यों?

उन्होंने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने सुना है कि डीजल आम जनता को 114 रुपए में मिल रहा है, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 40 में मिल रहा है, जबकि पेट्रोल आमजन और कांग्रसियों को 119 और बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओ को 50 रुपए में मिल रहा है, उनको ऐसी जानकारी मिली है, चुनाव आ गए तो यह लोग हिन्दू कार्ड खेलने लगे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details