सीहोर। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने अंधभक्तों पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वालों को 119 वाला पेट्रोल 50 रुपए लीटर मिल रहा है, बीजेपी 17 सालों में इतने पैसे कमा ली है, जिससे विधायक खरीद रही है, कोई खुशी से पार्टी नहीं बदलता है, इसके लिए सरकार तरह-तरह के दबाव डालती है, जिससे परेशान होकर पार्टी बदलना पड़ता है. उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटें जीत रही है, इसी से बीजेपी घबराहट में है.
उपचुनाव में सोशल मीडिया पर दम दिखा रहीं पार्टियां! बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे
काम-धंधे वालों को ब्लैकमेल करती है सरकार
सरकार जिनके काम-धंधे हैं, उन पर दबाव और दबिश देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, उन्हें खरीदने की कोशिश करती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी में सिद्धान्त और नैतिकता नहीं बची है, जिससे ये लोग पिछड़ रहे हैं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने सुना है कि डीजल आम जनता को 114 रुपए में मिल रहा है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 40 रुपए में मिल रहा है, पेट्रोल आम जन और कांग्रसियों को 119 में मिल रहा है और बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओ को 50 रुपए में मिल रहा है, ऐसी जानकारी उन्हें मिली है.