मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की सागौन जब्त - वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

नसरुल्लागंज में लाड़कुई वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने वहां से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की.

Raid of Ladakui Forest Department
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2021, 11:06 PM IST

सिहोर।बुदनी के नसरुल्लागंज में लाड़कुई वन विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान फर्नीचर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान तीन संचालकों के यहां से लाखों रुपए की सागौन जब्त की है. यह कार्रवाई वन संरक्षक सीहोर के निर्देशन पर हुई है.

महिला दिवस पर CM की पहल, महिला कर्मचारियों के साथ लगाई झाड़ू

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

सीहोर वन सरंक्षक रमेश गानाबा को सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र लाड़कुई के जंगलों से तीन फर्नीचर संचालकों के द्वारा हरे भरे पेड़ों को कटवाकर फनीर्चर बनाने का अवैध व्यापार किया जा रहा है. इसी सूचना पर टीम ने तीनों संचालकों के यहां छापेमारी की. इस दौरान टीम ने लाखों रुपए की सागौन की सिल्लियां और फर्नीचर भी जब्त किए. फिलहाल, इस मामले में तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details