मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: जेसीबी मालिक से लाखों रूपए हड़पने के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

बुदनी नगर पालिका के रेहटी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा जबरदस्ती जेसीबी मालिक से लाखों रूपए लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

five policemen suspended
पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jun 21, 2020, 11:48 AM IST

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पुलिस कर्मियों पर आरोप लगते जा रहे हैं. वहीं एक बार फिर जिले के बुदनी नगर पालिका के रेहटी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने नसरुल्लागंज थाना सीमा क्षेत्र में जेसीबी मालिक पर रौब जमाकर डेढ़ लाख रूपए छीनने और ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत घुसट गांव निवासी जेसीबी संचालक गणेश चावड़ा ने पुलिस अधीक्षक और नसरूल्लागंज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

पांच पुलिस कर्मी हुए निलंबित

दरअसल हेड कांस्टेबल और फरियादी का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस द्वारा फरियादी से पैसे की मांग की जा रही थी, जिसके बाद मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया.

तथ्यों के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

एएसपी समीर यादव ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. वहीं जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. निलंबित पुलिसकर्मियों में एक एसआई, दो हेड कांस्टेबल सहित दो आरक्षक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details