सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पुलिस कर्मियों पर आरोप लगते जा रहे हैं. वहीं एक बार फिर जिले के बुदनी नगर पालिका के रेहटी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने नसरुल्लागंज थाना सीमा क्षेत्र में जेसीबी मालिक पर रौब जमाकर डेढ़ लाख रूपए छीनने और ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत घुसट गांव निवासी जेसीबी संचालक गणेश चावड़ा ने पुलिस अधीक्षक और नसरूल्लागंज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.
पांच पुलिस कर्मी हुए निलंबित