सीहोर। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुई मरकज में जहां देश-विदेश के लोग शामिल हुए थे, वहीं सीहोर के भी 5 लोगों ने शिरकत की थी. इनमें से तीन वापस लौट आए थे. जबकि 2 की नोएडा में ही होने की जानकारी है. तीनों के वापस लौटने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को परिवार सहित होम क्वॉरेंटाइन किया है. सभी के सैंपल लिए गए हैं.
दिल्ली के मरकज में सीहोर के 5 लोग शामिल, तीन लौटे घर
दिल्ली के मरकज में सीहोर जिले के पांच लोग भी शामिल हुए थे. जिनमें से तीन वापस लौटे. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
दिल्ली के मरकज में सीहोर के 5 लोग शामिल
बता दें इन लोगों के नामों की सूची प्रशासन को सरकार ने भेजी थी. जिसके बाद पता चला कि 5 में से केवल 3 लोग ही वापस लौट कर आए हैं. जबकि दो लोग नोएडा में है. जो लोग मरकज से लौटकर आए हैं वे 10 दिन पहले वापस आए थे. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये मरीजों की स्थित क्या है.