सीहोर।बुदनी तहसील में गुरुवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. बीएमओ अंकुश शर्मा ने बताया कि बुधनी मुख्यालय से चार वे लोग जो कमला कुंज के पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो कि पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक अन्य रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हुई है. अस्पताल को सैनेटाइज किया गया है. जिससे मरीजों को आने जाने में दिक्कत न हो. वहीं इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर प्राइमरी कांटेक्ट के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल सभी लोगों को सीहोर कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा था.
बुदनी में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सीहोर ले जाते वक्त रास्ते में हुआ विवाद - सीहोर कोरोना अपडेट
सीहोर जिले की बुदनी तहसील में में पांच नए कोरोना मरीज सामने आए है. जिन्हें सीहोर कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा था. इसी दौरान मरीजों ने एक ही एंबुलेंस में जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें रेहटी में रुकवाया गया है. जिसके बाद से रहटी वासियों में दहशत का मौहाल है.
इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां गुरुवार को बुधनी में मिले 5 मरीजों को एक ही एंबुलेंस के माध्यम से सीहोर कोविड केयर सेंटर ले जाया जा रहा था. जहां ऊंचा खेड़ा के पास मरीज की तबीयत खराब होने पर मरीज ने एंबुलेंस में उल्टी कर ली. जिसकी वजह से सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रोड किनारे बिठाया गया और एंबुलेंस को करीब 1 घंटे मेन रोड पर ही खड़ा रखा. वहीं लोगों का वहां से निकलना लगातार जारी रहा.
जैसे-तैसे एंबुलेंस उचखेड़ा से रवाना हो कर रेहटी पहुंची. रेहटी के नए बस स्टैंड पर फिर रुक गए. सभी पेशेंट नीचे उतर गए और गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं हो रहे थे. एक गाड़ी में जाने से मना करने लगे. वे अभी तक रेहटी में ही है. पांचों मरीज की सूचना नगर रेहटी में फैलते ही लोगों में डर बैठ गया है. लोग डर के मारे बस स्टैंड के आस-पास बने घरों से लोग निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. वहीं BMO भी बुदनी पहुंच गए.बता दें, रेहटी में अभी तक कोई भी संक्रमण का मामला नहीं है. इस तरह कोरोना के पांच मरीजों के रेहटी रुकना लोगों में चर्चा का विषय बन गया.