सीहोर। शहर के भूतेश्वर मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान कार में सवार लोगों ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सीहोर में 'द बर्निंग कार', बाल-बाल बची जान - चलती कार में लगी आग
सीहोर स्थित गणेश मंदिर से दर्शन करके लौट रहे प्रदीप शर्मा की जनरल मोर्ट्स की बीच भूतेश्वर मंदिर के नजदीक चलती कार में अचानक आग लग गई.
चलती कार में लगी आग
पुलिस के मुताबिक गणेश मंदिर से दर्शन करके लौट रहे प्रदीप शर्मा अपनी कार से जैसे ही भूतेश्वर मंदिर के पास पहुंचे अचानक उनकी कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बड़े-बड़े धुएं के गुबार उठने लगे. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग आग पर काबू पाया गया. प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि कार में फाल्ट होने के चलते आगजनी की घटना हुई है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 11:02 PM IST