मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई

सीहोर के खैरी गांव में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिसमें करीब 10 घरों के उपकरणों को नुकसान हुआ है. जिसके बाद करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

transformer gets fire
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

By

Published : Apr 27, 2020, 2:46 PM IST

सीहोर। जिले की इछावर तहसील के खैरी गांव में ट्रांसफार्मर में बिजली आपूर्ति होते ही आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जल उठा. करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से 10 से ज्यादा घरों के बिजली के उपकरण फुंक गये.

ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

खैरी गांव में वन विभाग के सामने लगे टांसफॉर्मर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बिजली विभाग के जेई ने बताया कि आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना मिली थी. इस पर दमकल को मौके पर भिजवाया गया. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इलाके की बिजली की सप्लाई बंद करवाई और फायर ब्रिगेड ने मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details