सीहोर।जिला सहकारी बैंक में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी, कि शाखा में रखे कंप्यूटर फर्नीचर सहित दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए.
सीहोर: जिला सहकारी बैंक में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख - fire in district cooperative bank of sehore
जिला सहकारी बैंक की शाखा में आज सुबह भीषण आग लग गई. सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
![सीहोर: जिला सहकारी बैंक में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख Fierce fire in District Cooperative Bank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9566089-thumbnail-3x2-i.jpg)
जिला सहकारी बैंक में लगी भीषण आग
सीहोर के जिला सहकारी बैंक में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह जिला सहकारी बैंक में भीषण आग लग गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल कर्मी कांच को तोड़कर अंदर घुसे आग बुझाने के लिए 3 घंटे तक संघर्ष करते रहें. इस दौरान बैंक में रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए खाक हो गए. बताया जा रहा है, कि कुछ मुख्य दस्तावेज बचे हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.