मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमानक मिर्च मिलने पर खाद्य विभाग मिर्च की तरह 'लाल', दर्ज कराई FIR

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट में अमानक होने की पुष्टि होने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

concept
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 30, 2021, 6:53 AM IST

सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में मिलावटखोरों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन एक्शन में है, जहां बड़ी कार्रवाई के दौरान मिर्च पाउडर अमानक पाये जाने पर कोतवाली पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके बाद से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आरोपी रईस मंसूरी के यहां से मिर्च पाउडर का सैंपल लिया था, जो अमानक पाया गया है, जिसके बाद कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया है, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details