सीहोर।मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ में है. कलेक्टर अजय गुप्ता के आदेश पर राजस्व अनुभाग क्षेत्र के सीहोर व आष्टा में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र की अवैध कालोनियों के संचालकों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान सीएम के गृह जिले में पहली बार 34 अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले कभी अवैध कॉलोनाइजर पर FIR दर्ज नहीं की गई. एसडीएम ने कोतवाली में 11, मंडी थाना में 7, आष्टा में 5, पार्वती थाने में 6 और जावर में 3 कालोनाइजर पर एफआइआर दर्ज की.
अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई 34 अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार बीते महीने से अवैध कालोनियों के खिलाफ राजस्व अमला जांच कर रहा था. सीहोर जिले में जांच के बाद करीब 400 कॉलोनी अवैध मिली है. पहले चरण में राजस्व अमले ने पुलिस से पांच थाना क्षेत्रों में 34 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई. आगे संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि का अनुमान है. बताया जा रहा है कि यह तो पहली लिस्ट है अभी ऐसी कई लिस्ट जांच में सामने आएंगी.
जब्त वाहन छुड़ाने के लिए 15 मिनट तक फायरिंग करते रहे रेत माफिया
मामले में जानकारी देते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्व जिन्होंने छोटे-छोटे भूखंड धारकों को बरगलाया है, उनका पैसा निवेश कराया है और वहां सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं की और प्लाट काटे है. ऐसे लोगों पर एफआईआर की गई और आगे भी की जाएगी.