मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: पिता और बेटी हुए कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज, विधायक ने बरसाए फूल - स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार

सीहोर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पिता और उनकी 12 वर्षीय बेटी की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट आज नेगेटिव आने के बाद, उन्हें कोविड केयर सेंटर से घर भेज दिया गया है. इस दौरान विधायक ने फूल माला पहनाकर उन्हें रवाना किया.

Sehore
Sehore

By

Published : May 24, 2020, 6:48 PM IST

सीहोर। जिले के लिए सबसे बड़ी राहत भरी खबर है कि बिल्किसगंज निवासी एक 35 वर्षीय व्यक्ति और उनकी एक 12 साल की बच्ची को कोविड केयर सेंटर से घर भेज दिया गया है. दोनों पॉजीटिव मरीजों की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट आज नेगेटिव प्राप्त हुई है. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

दोनों 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. जिनका स्वास्थ्य फालोअप स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल द्वारा 14 दिनों तक निरंतर किया जाएगा. आज दोनों ही कोरोना विजेताओं को सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा पुष्प वर्षा कर रवाना किया गया.

विधायक राय द्वारा दोनों ही कोरोना विजेताओं से 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किए गए उपचार, दी गई दवाएं, साफ-सफाई, प्रतिदिन प्रदान किया गया भोजन, नास्ता, कर्मचारियों एवं चिकित्सा स्टाफ के व्यवहार के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए स्वास्थ्य अमले के सभी कार्यों की प्रशंसा की. और उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है.

विधायक राय द्वारा मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा कोरोना से जंग जीतने के लिए समय-समय पर शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह सभी से किया. विधायक द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ बीकेचतुर्वेदी और पूरे स्टाफ को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details