सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने नसरुल्लागंज कृषि उपज मंडी के सामने रेहटी-नसरूल्लागंज मार्ग पर जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है.
खाद नहीं मिलने से किसान नाराज, जमकर किया हंगामा - Chakka Jam
नसरुल्लागंज के किसानों को खाद नहीं मिलने से वो नाराज हैं उन्होंने इसको लेकर जमकर हंगामा दिया. किसानों की मांग है कि खाद की कालाबाजारी को रोका जाए और पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए.
किसानों का हंगामा, किया चक्का जाम
जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के किसानों को खाद नहीं मिलने से नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया. खेसारी लाल कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में किसानों ने जमकर नारेबाजी की. देखते ही देखते लंबा जाम भी लग गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइश दी, लेकिन किसानों ने अभी तक हंगामा खत्म नहीं किया है.