मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तापमान गिरने से बढ़ी किसानों की मुसीबत, पाला पड़ने से बर्बादी की कगार पर फसलें - Gram and Vegetables

बढ़ती हुई ठंड के चलते किसानों की नींद उड़ गई है. तापमान में लगातार गिरावट होने से चने और सब्जियों की फसलों में पाला लगने की आशंका जताई जा रही है.

farmers-are-tensed-due-to-severe-winter-in-sehore
ठंड से अन्नदाता परेशान

By

Published : Jan 7, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:23 PM IST

सीहोर। प्रदेशभर में ठंड का कहर चरम पर हैं. सीहोर के नसरुल्लागंज में भी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है. सुबह के वक्त तापमान 9 से 7 डिग्री तक रहता है, वहीं शाम होते ही लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता हैं. साथ ही तापमान में गिरावट का असर किसानों की फसलों पर भी दिखने लगा है. पाला पड़ने से चने और सब्जियों का फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है.

ठंड से अन्नदाता परेशान
इन दिनों ठंड की वजह से सुबह के वक्त तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से गेहूं की फसलों के ऊपर ओस की बूंदे जमने लगी हैं. जैसे- जैसे धूप बढ़ती है, वैसे ही मौसम खुशनुमा हो जाता है, लेकिन इस कड़कड़ाती ठंड ने किसानों की नींद उड़ा दी है. किसानों का कहना है कि, अगर पारा 5 डिग्री तक पहुंचता है तो चने की फसल में पाला लगने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे चने और सब्जियों को नुकसान पहुंचेगा.
Last Updated : Jan 8, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details