सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के भाई का कहना है कि किसान नन्नू लाल वर्मा की सोयाबिन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी. जिसके वजह नन्नू लाल परेशान चल रहे था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने से था परेशान - Sehore NEWS
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. किसान के परिजनों ने बताया कि फसल खराब होने से किसान कई दिनों से परेशान चल रहा था.
![सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने से था परेशान Farmer commits suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8994303-thumbnail-3x2-chh.jpg)
मृतक के बड़े भाई प्रेम सिंह का कहना कि किसान नन्नू लाल वर्मा ने कर्ज लेकर मकान बनवाया था. जिसमें पांच से छह लाख का कर्जा हो गया था. वहीं सोसायटी और मार्केटिंग का भी खर्चा देना था. कुल मिलाकर किसान पर 7 लाख का कर्ज था. जिसको लेकर नन्नू लाल वर्मा कई दिनों से परेशान चल रहा था. मृतक के भाई का कहना है, कि किसान के पास 6 एकड़ जमीन की फसल खराब हो चुकी थी. वहीं किसान को फसल बीमा की राशि नहीं मिली थी. किसान के आत्महत्या की सूचाना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.