सीहोर।रेहटी के प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन मंदिर सलकनपुर विगत दो माह से कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद था. 15 जून से सरकार की गाइडलाइन में मंदिर खुलने की व्यवस्था तो, है लेकिन एक समय मे सिर्फ 6 लोगों को दर्शन की अनुमति दी है.
1 जुलाई तक बंद रहेगा सलकनपुर का प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर - सिहोर न्यूज
प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन मंदिर सलकनपुर विगत दो माह से कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद था. 15 जून से सरकार की गाइडलाइन में मंदिर खुलने की व्यवस्था तो है, लेकिन एक समय मे सिर्फ 6 लोगों को दर्शन की अनुमति दी है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि मां विजयासन देवी मंदिर 1 जुलाई तक बंद रहेगा.
प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन मंदिर
उसी सिलसिले में ब्लॉक क्राइसिस कमेटी और मंदिर समिति की गुरुवार को बैठक आयोजित की. जिसमें निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सभी बड़े मंदिर बंद है. जब तक वह नहीं खुलते ही तब तक सलकनपुर मंदिर भी 1 जुलाई तक बंद रहेगा. गुरुवार के बाद बीच में कोई निर्णय आया तो फिर मीटिंग कर निर्णय लिया जाएगा.