मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मप्र के सरकारी स्कूलों में 5 वीं व 8 वीं का भले ही बोर्ड एग्जाम नहीं लेकिन नियमावली कम नहीं, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं की कक्षा पांचवीं एवं आठवीं का वार्षिक मूल्यांकन राज्य स्तर पर होगा. यह मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के रूप में 1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, किंतु इसे कक्षा पांचवी और आठवीं की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षा ही कहा जाएगा. (Exam of 5th and 8th class in schools) (primary and middle school of MP govt.)

5th and 8th class in government schools
सरकारी स्कूलों में 5 वीं व 8 वीं एग्जाम

By

Published : Mar 30, 2022, 6:33 PM IST

सीहोर। सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा कराई जाएंगी. जिले के संकुल केंद्रों पर इसका प्रशासनिक उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य को सौंपा गया है. वार्षिक परीक्षा के मुख्यतः दो प्रकार के मूल्यांकन होंगे. आंतरिक मूल्यांकन शाला स्तर पर प्रोजेक्ट बुकलेट के माध्यम से और होम बेस्ड प्रोजेक्ट कार्य के रूप में विषयवार किया जाएगा. यह कुल 40 अंक का होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होंगे. लिखित बाहृय मूल्यांकन लिखित परीक्षा के रूप में होगा. विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय सारणी अनुसार परीक्षा देंगे. प्रत्येक विषय में 60 अंक का लिखित प्रश्न पत्र होगा. इसमें भी प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थी को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होंगे.

परीक्षा मूल्यांकन में 33 प्रतिशत अंक जरूरी : कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा यदि वह सभी विषयों में लिखित परीक्षा मूल्यांकन में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है. जिन विषयों में उसे 33 प्रतिशत अंक से कम प्राप्त होंगे, उनके लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की समय अवधि के भीतर उन विषयों में पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए उस विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा. यदि इस परीक्षा के उपरांत भी बालक सभी विषयों में अथवा किसी भी विषय में उक्त अंक प्राप्त करने में सफल नहीं होता है तो ऐसे बालक को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही रोक लिया जाएगा एवं अनुत्तीर्ण मानते हुए कक्षा उन्नति प्रदान नहीं की जाएगी. प्राइवेट स्कूलों के लिए यह निर्देश अशासकीय शालाओं में अध्यनरत कक्षा 5 वीं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए भी लागू रहेगी. किंतु वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा का आयोजन करने की पूरी व्यवस्था अशासकीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की होगी.

22 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होगा : अशासकीय विद्यालयों द्वारा पांचवीं आठवीं की वार्षिक परीक्षा उपरांत रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केंद्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत 22 अप्रैल 2022 को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी का ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है एवं उनको एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. किसी शाला के विद्यार्थी किस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे, उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी ऑनलाइन किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.

ये बी पढ़ें :अनोखा विरोध! जाने NSUI के कार्यकर्ताओं ने गधे को कहां और क्यों खिलाए गुलाब जामुन

ऑनलाइन एंट्री करेंगे संकुल प्राचार्य : शाला प्रमुख द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को पोर्टल जेनरेटेड एडमिट कार्ड प्रदाय किए गए हैं. परीक्षा दिवसों में विद्यार्थियों का उपस्थिति पत्रक भी ऑनलाइन एंट्री करने का दायित्व संकुल प्राचार्य को सौंपा गया है. मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्था प्रत्येक ब्लॉक में कुछ संकुल केंद्रों को मिलाकर मूल्यांकन केंद्र तैयार किए जाएंगे. जिला स्तर पर यह कार्य 6 अप्रैल से पूर्व कर लिया जाएगा ताकि 11 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जा सके. मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण एवं मूल्यांकन उपरांत समस्त प्रकार की एंट्री भी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित पोर्टल पर तत्काल की जाएगी. बच्चों के प्रगति पत्रक भी पोर्टल से ही जनरेट हो सकेंगे. (Exam of 5th and 8th class in schools) ( primary and middle school of MP govt.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details