सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में बिजली विभाग के किसानों पर कुर्की करने का मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग के अमले द्वारा बिजली बिल के बकायेदार किसानों पर कार्रवाई करते हुए उनके सामान मोटर वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करते हुए कुर्की की कार्रवाई की है.
सीहोर: बकायदारों पर बिजली अमले ने की कुर्की की कार्रवाई - Sehore News
सीहोर जिले में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बकायदारों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही, विभाग के अधिकारी के अनुसार उपभोक्ताओं ने 143 करोड़ की राशि का भुगतान नहीं किया है, जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
![सीहोर: बकायदारों पर बिजली अमले ने की कुर्की की कार्रवाई Sehore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8339194-482-8339194-1596870015872.jpg)
जिले के ग्राम बिजौरी में बिजली अमले ने विगत दिनों आधा दर्जन किसानों पर बिजली बिल बकाया होने का दावा किया है. इस पर किसानों पर कृषि पंप और घरेलू बिरलोका बिजली कंपनी का लाखों रुपए बकाया है. जिनके खिलाफ विभाग ने ये कुर्की की कार्रवाई की है.
जानकारी देते हुए अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 'जुलाई महीने में हमने 97 लोगों के यहां कुर्की की कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि सीहोर सर्किल 2 लाख 9 हजार का है जिसमें 56 हजार उपभोक्ता कृषि पंप के हैं, 1लाख 23 हजार उपभोक्ता घरेलू श्रेणी के हैं जिन पर लगभग 143 करोड़ रूपया बाकी है, जिनमें पंपों का 77 करोड़ है घरेलू कनेक्शन का 59 करोड़ है. ऐसे उपभोक्ता जो लंबे समय से राशि जमा नहीं कर रहे हैं जिन पर एक लाख से अधिक किया 50 हजार से अधिक बकाया है उन पर कुर्की की कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा की जा रही है.