सीहोर। जिले के तहसील नसरुल्लागंज के लाडकुई गांव में एक बुजुर्ग अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे, जब प्रशासन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हाटने में नाकाम रहा तो पुलिस प्रशासन ने स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें बलपूर्वक उठाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया.
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुजुर्ग ने शुरू किया अनशन, पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक उठाया
सीहोर जिले के तहसील नसरुल्लागंज के लाडकुई गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक बुजुर्ग पिछले तीन दिन से अनशन पर बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक उठा दिया गया.
तीन दिनों से अनशन पर बैठा था बुजुर्ग, पुलिस प्रशासन ने जबरन उठाया
बता दें ग्रामीण कंचन सिंह ठाकुर आसपास में फैले अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए कई सालों से अभियान चला रहे हैं. जब प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने उनकी बात नहीं सुनी, तो मजबूर होकर उन्हें हाई सेकेंडरी स्कूल के गेट के बाहर अनशन शुरू कर दिया.