सीहोर। जिले में सोमवार को कोविड केयर सेंटर से 8 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी.
सीहोर: कोविड केयर सेंटर से 8 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - सीहोर कोरोना संक्रमित मरीज
सीहोर जिले में सोमवार को 8 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 250 हो गई है. वहीं अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोविड केयर सेंटर से 8 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
जिले में अब तक 250 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. अब तक 5 हजार 552 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 4 हजार 714 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए हैं. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है.