मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 विदेशी सहित 8 जमातियों को कोर्ट ने भेजा जेल, वीजा शर्तों का किया था उल्लंघन - jamati sentenced jail in sehore

सीहोर में पर्यटन वीजा पर बर्मा से आए 6 जमातियों और बिहार-झारखंड के एक-एक जमातियों को सीजेएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

jamati sentenced jail
जमातियों को भेजा गया जेल

By

Published : May 19, 2020, 12:12 PM IST

सीहोर। जिला न्यायालय ने 6 विदेशी सहित 8 जमातियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, सभी 6 विदेशी जमाती पर्यटन वीजा पर धार्मिक यात्रा में शामिल होने आए थे, जबकि बिहार-झारखंड के दो जमाती इनका सहयोग कर रहे थे. सहायक जिला अभियोजन अधिकारी केदार सिंह कौरव ने बताया कि 23 और 24 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के लिए ये लोग पर्यटन वीजा लेकर आए थे, इसमें 6 लोग बर्मा से आए थे, जिन्होंने धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया.

जमातियों को भेजा गया जेल

मरकज में शामिल होने की सूचना मिलते ही शहर की मस्जिद में रुके इन लोगों की मदद एक बिहार और एक झारखंड के जमाती ने की थी, इन सभी 8 के खिलाफ धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने और वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारेंटाइन किया था, क्वारेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details