रविवार की शाम 5 बजते ही ताली-थाली की आवाज से शहर गूंज उठा. लोग घरों की छत, बालकनी, खिड़कियों से ताली, घंटी, शंख बजाते नजर आए. सभी ने अपने घरों की छतों पर आए पब्लिक सर्वेंट का शुक्रिया अदा किया.
जनता कर्फ्यू का दिखा असर, शाम 5 बजते ही ताली-थाली से गूंजे शहर - janta curfew
मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. इस दौरान शाम 5 बजते ही लोग घरों की छत, बालकनी, खिड़कियों से ताली-थाली बजाकर पब्लिक सर्वेंट का शुक्रिया अदा करते नजर आए.
जनता कर्फ्यू का खासा असर
कटनी।जनता कर्फ्यू के कारण कटनी में पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा. इसी दौरान लोगों ने शाम पांच बजे ताली-थाली बजाकर पब्लिक सर्वेंट का शुक्रिया अदा किया.
सीहोर। सीहोर में जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम 5 बजे सीहोर में लोगों ने ताली-थाली बजाकर धन्यावाद दिया.